Singhania IBDP
  • ISC Admissions – 2023-2024 Online application for admission to ISC for the year 2023-2024 has begun. Click here to fill up the online application form.
  • Visit our website at www.gsgs.in for additional information on the admissions process.
  • Admission forms for the last round of admissions to IBDP grade Eleven will be available from 21 March 2023 to 31 March 2023. There are only a few seats remaining.

Hindi Saptah Samaroh

Sep 14, 2020 - Sep 19, 2020
दिनांक १४ सितम्बर २० से लेकर १९ सितम्बर २० तक श्रीमती सुलोचना देवी सिंघानिया स्कूल के IBDP विभाग द्वारा विद्यालय में हिंदी सप्ताह मनाया गया I IBDP के सभी छात्र CAS के अंतर्गत इन सभी क्रिया-कलापों में सम्मिलित हुए I IBDP पाठ्यक्रम के निर्देशों का पालन करते हुए हिंदी भाषा के व्यावहारिक प्रयोग को बढ़ावा देना और हिंदी के समृद्ध साहित्य से छात्रों को परिचित कराना ही इस आयोजन मुख्य उद्देश्य था I प्रथम दिन हिंदी दिवस कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है ,इस विषय पर जानकारी प्रस्तुत की गई I हिंदी के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए, अंतर्राष्ट्रीय पटल पर हिंदी की सशक्त पहचान से सम्बंधित महत्तवपूर्ण जानकारी दी गई I सभी छात्रों का उत्साह और प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय थी I छात्रों द्वारा हिंदी भाषा और साहित्य पर आधारित सुन्दर काव्य प्रस्तुति ने सुबह की प्रार्थना सभा को विशेष बना दिया I इसी क्रम में विद्यालय में IBDP विभाग द्वारा हास्य की अनुगूँज ( हास्य कवि सम्मलेन) का आयोजन किया गया I जिसमें प्राथमिक शिक्षा विभाग,माध्यमिक शिक्षा विभाग ,उच्चतर माध्यमिक विभाग और IBDP विभाग के छात्रो ,शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I दूसरे दिन दिनांक १५ .९.२० नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया I जिसका विषय था – जल संरक्षण I नाटक पूर्णतः विद्यार्थियों की प्रस्तुति थी I संवाद, अभिनय और कुशल निर्देशन ने सब का दिल जीत लिया I तीसरे दिन दिनांक १६.९.२० को परिचर्चा का आयोजन किया गया I जो सम सामायिक विषयों - जैसे कोविड 19 और पब जी ,टिक टॉक बैन पर आधरित थी I छात्रों ने स्पष्ट शब्दों में अपने विचार व्यक्त किये I चौथे दिन दिनांक १७.९.२० विभिन्न विषयों को लेकर आकर्षक विज्ञापन प्रस्तुत किये गए ,जो छात्रों की कल्पनाशीलता और विचारशीलता को दर्शाते थे I पांचवें दिन दिनांक १८.९.२० कक्षा १२ के हिंदी विद्यार्थियों द्वारा नवरस पर आधारित काव्य प्रस्तुति की गई ,जिसने सबका मन मोह लिया I छठे दिन दिनांक १९.९.२० समापन दिवस के रूप में एक प्रश्नोत्तरी रखी गई ,जिसमें पिछले दिनों में आयोजित गतिविधियों पर आधरित प्रश्न पूछे गए I इस प्रकार सभी छात्रों में कार्यक्रम के प्रति निरंतर उत्सुकता बनी रही ,यही कार्यक्रम की सफलता थी I
ANNOUNCEMENTS
ANNOUNCEMENTS
  • ISC Admissions – 2023-2024
    Online application for admission to ISC for the year 2023-2024 has begun. Click here to fill up the online application form.

  • Admission forms for the last round of admissions to IBDP grade Eleven will be available from 21 March 2023 to 31 March 2023. There are only a few seats remaining.Click here